• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

साँपों को देखकर श्वेता घबराईं

श्वेता तिवारी नागिन
PR
धारावाहिक ‘नागिन’ के सेट पर जब श्वेता तिवारी पहुँची तो साँपों को देखकर वह बेहद घबरा गईं। उसे शांत होने में लगभग दो घंटे का वक्त लगा और तब तक शूटिंग रूकी रही।

अरूणा ईरानी श्वेता से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता को अभिनय करते देखा है। जब ‘कसौटी जिंदगी की’ बंद हो गया तो अरूणा ने फौरन श्वेता को धारावाहिक ‘नागिन’ में काम करने का प्रस्ताव दे दिया जिसे श्वेता ने स्वीकार लिया। वह इसमें रानी सुरमाया की भूमिका निभा रही है।

श्वेता इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। उसके पति से भी संबंध बनते-बिगड़ते रहते हैं और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसा लोकप्रिय धारावाहिक भी छूट गया है। ऐसे में ‘नागिन’ में अभिनय करना उसके लिए राहत की बात है।