शो ‘पुनर्विवाह 2’ में मुन्नी बनेंगी रिचा मुखर्जी
कुछ दिनों पहले खबरें थी कि जी टीवी के शो ‘पुनर्विवाह 2’ में करण वी ग्रोवर, रूबीना और सृष्टि रोडे जैसे मशहूर कलाकार नजर आने वाले हैं। ताजा खबर है कि इस शो में अभिनेत्री रिचा मुखर्जी भी महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली हैं।
खबरों में है कि जी टीवी के शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली युवा और प्रतिभाशाली अभिनेत्री रिचा मुखर्जी पुनर्विवाह 2 में नजर आने वाली हैं। रिचा को हाल ही में शो ‘एक छोटी सी जिंदगी’ में भी देखा गया था। सूत्रों के अनुसार रिचा मुखर्जी शो के मुख्य किरदार की तीन बहनों में से एक बहन का रोल करेंगी। रिचा एक स्कूल जाने वाली लड़की ‘मुन्नी’ का किरदार निभाएंगी।