• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

राजा की आएगी बारात

राजा की आएगी बारात
PR
स्टार प्लस पर 21 जनवरी से प्रत्येक सोमवार से गुरुवार रात आठ बजे से ‘राजा की आएगी बारात’ नामक धारावाहिक देखा जा सकेगा। यह एक सरल और सीधी-सादी लड़की की कहानी है। इस धारावाहिक की कथा मशहूर कहानी ‘सिंड्रेला’ पर आधारित है।

इसका निर्माण सनराइज टेलीफिल्म्स ने किया है और यह उनका पहला प्रयास है। इस धारावाहिक में विशाल सेट, विंटेज कार और घुड़दौड़ देखने को मिलेगी। गाँव में रहने वाली लड़की रानी बहुत मासूम, शर्मीली और साधारण लड़की है। उसकी आँखों में एक ही सपना है कि वह अपने परिवार को खुशियाँ दे सके।

वह पढ़ाई करने में बेहद तेज है और हमेशा कक्षा में प्रथम स्थान पर आती है। रानी के सर से पिता का साया उठ गया है और घर की सारी जिम्मेदारी उसकी माँ के कंधों पर हैं। रानी के परिवार में माँ के अलावा एक छोटा भाई और दादी है, जिनसे रानी को बेहद प्यार है।

रानी जिस उम्र से गुजर रही है उस उम्र में अक्सर लड़कियाँ अपने राजकुमार के सपने देखा करती है। रानी का भी सपना है कि उसका राजकुमार आएगा और उसे एक बेहतर जिंदगी देगा, जिसमें प्यार ही प्यार हो। लेकिन रानी की किस्मत में तो कुछ और ही है। क्या वह अपने राजकुमार का दिल जीतने में कामयाब होगी? क्या वो रॉयल परिवार उसे बहू के रूप में स्वीकारेगा जहाँ वह नौकरानी के रूप में काम कर रही है?