1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

बिग बॉस शो में कमाल के पास फोन था!

बिग बॉस
’बिग बॉस 3’ के जरिये लोकप्रिय होने वाले कमाल खान ने एक इंटरव्यू के दौरान स्वीकार किया है कि बिग बॉस के दौरान उनके पास सेलफोन था, जिसके जरिये वे बाहरी दुनिया से जुड़े हुए थे। गौरतलब है कि इस शो में किसी भी तरह से बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं किया जा सकता है।

केआरके का कहना है कि उनके पास एक छोटा-सा फोन था, जिससे वे अपने परिवार से संपर्क में थे। उनके बारे में अन्य प्रतियोगी क्या सोचते हैं ये भी उन्हें पता चल जाता था।

फोन को चार्ज करना संभव नहीं था, इसलिए वे दस बैटरियाँ भी अपने साथ ले गए थे। उनके पास फोन है, ये किसी को भी पता नहीं चला। यहाँ तक की चैनल वालों को भी इसकी जानकारी नहीं थी।

विवाद खड़े करने में कमाल खान माहिर हैं। वे सच बोल रहे हैं या झूठ, ये तो वही जाने, लेकिन उनके इस बयान ने ‘बिग बॉस शो’ पर सवालिया निशान जरूर लगा दिए हैं।