21 सितंबर से ‘नच बलिए 3’ शुरू होने जा रहा है। इसमें दस जोडि़याँ भाग लेगी और अपने नृत्य के जरिये निर्णायकों और दर्शकों को आकर्षित करने का प्रयास करेगी। खबर है कि इसके निर्माता एक ओर जोड़ी को शामिल करना चाहते हैं।
इसके लिए उन्होंने जूही परमार का चयन किया है, लेकिन जूही के साथ समस्या है। वो ये कि जूही का पार्टनर कौन बनेगा। इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही अन्य जोडि़यों की या तो आपस में शादी हो चुकी है या फिर वे इस समय व्यक्तिगत जिंदगी में प्रेमी-प्रेमिका हैं। जूही की जिंदगी में फिलहाल कोई नहीं है।
अब निर्माता जूही के लिए योग्य पार्टनर तलाश रहे हैं और जूही को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि वह कौन होगा? उसे तो बस एक अच्छा डासिंग पार्टनर चाहिए।