• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

झलक की खुशी

सारथी झलक ठक्कर
PR
असित मोदी के धारावाहिक ‘सारथी’ में भूमि की भूमिका निभाने वाली झलक ठक्कर धारावाहिक में फीके रंग के कपड़े पहनकर बोर हो गई थी। उसे चटकदार रंगों के कपड़े पहनने का शौक है, लेकिन यह शौक पूरा नहीं हो पा रहा था।

धारावाहिक में उसकी शादी गुरप्रीत सिंह उर्फ रुद्र से हो गई है। इस शादी से झलक बेहद खुश है। कारण? अब उसे रंग-बिरंगे कपड़े, ज्वैलरी और ढेर सारी चूडि़याँ पहनने का अवसर मिल रहा है।

झलक कहती है कि मुझे रोजमर्रा जिंदगी में भी ऐसे कपड़े और चूडि़याँ पहनने का शौक है और धारावाहिक में भी मैं यहीं सब कर रही हूँ। इसलिए मैं इन दिनों बेहद खुश हूँ।