1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

कबीर बेदी करेंगे जी टीवी का नया शो

कबीर बेदी

फिल्मों और धारावाहिकों के अनुभवी अभिनेता कबीर बेदी लंबे समय बाद पुनः छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं। जी टीवी पर गौतम बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित एक धारावाहिक जल्द ही शुरू होने जा रहा है। कबीर इस शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं।


जी टीवी का यह नया शो गौतम बुद्ध के अदभुत जीवन और उनके आदर्शों पर आधारित होगा। कबीर ने कहा कि मैं इस शो में एक ऋषि का किरदार निभाने जा रहा हूं जिन्हें बुद्ध के आने का अहसास हो गया था। मैं अपने दोस्त और धारावाहिक के निर्माता डॉ. बीके मोदी को मना नहीं कर सका।

ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित यह शो राजकुमार सिद्धार्थ के बुद्ध के रूप में हुए परिवर्तन की दास्तान सुनाएगा। कबीर बेदी का भी बुद्ध धर्म से निजी संबंध रहा है। उनकी मां 15 साल पहले तिब्बत में एक ‘नन’ हुआ करती थीं। कबीर ने कहा कि मेरी मां तिब्बत में पिछले 15 सालों से बौद्ध नन थीं। मुझे भी 10 साल की उम्र में बर्मा में एक साधु के साथ रूकने का मौका मिला था। मैंने कुछ साल मॉनेस्ट्री में भी गुजारे हैं।