आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान शाहरूख करेंगे फिल्म का प्रमोशन
आईपीएल की टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के को-ओनर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान, आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान अपनी आने वाली फिल्म ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ को प्रमोट करेंगे। यह सभवतः पहला मौका होगा जब इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल मैच के दौरान किसी फिल्म का प्रमोशन किया जाएगा।
खबरों में है कि प्रमोशन के दौरान शाहरूख फिल्म के प्रमोशनल ट्रेलर के साथ आईपीएल ‘एक्स्ट्रा ईनिंग्स टी20’ में उपस्थित रहेंगे। शाहरूख वहां मौजूद प्रशंसकों को अपने विचार रखने का मौका देंगे। प्रोमो के साथ ही रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टाइटल ट्रेक भी बजाया जाएगा।टेलीविजन चैनल सेट मैक्स पर शो के प्रोमो में शाहरूख खान ने कहा कि मेरे साथ आईपीएल का फाइनल मैच देखिए और ‘खुद को व्यक्त कीजिए’। माना जा रह है कि रविवार को वे आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान अपनी फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर भी लांच कर सकते हैं। शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण अभिनित इस फिल्म की शूट गुरूवार को ही खत्म हुई है। फिल्म ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ अगस्त में रिलीज होगी।