• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. World Television Premiere of Raman Raghav 2.0
Written By

रमन राघव 2.0 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 18 जून को

रमन राघव 2.0
एंड पिक्चर्स पर '13 संडेज एंड 13 प्रीमियर्स' का सिलसिला जारी है और इस फेस्टिवल की दूसरी फिल्म है 'रमन राघव 2.0' जो 18 जून को रात 8 बजे एंड पिक्चर्स पर देखने को मिलेगी। यह इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर है। 
 
यह एक मनोवैज्ञानिक फिल्म है जिसकी शैली हॉलीवुड की स्टाइलिश क्राइम ‍फिल्मों से प्रेरित है। इस अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है जिनकी फिल्में डार्क, दिलचस्प और झकझोर देने वाली होती है। 
रमन राघव 2.0 कहानी है मनोविकृत किलर रमन्ना (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की जो एक कातिल है। बड़ी बेरहमी से हत्याएं करता हैं। एसीपी राघवन सिंह (विकी कौशल) को उसकी तलाश है। जब यह भागदौड़ चल रही होती है तभी रमन्ना को पता चलता है कि राघवन उसी का रूप है। जब दोनों का सामना एक-दूसरे से होता है तो पता चलता है कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।