शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Raj Babbar, Arya Babbar, Pukar Call For the Hero, Bigg Boss 8
Written By समय ताम्रकर
Last Modified: बुधवार, 12 नवंबर 2014 (13:30 IST)

राज बब्बर और आर्य बब्बर की टक्कर

राज बब्बर
बात वाकई दिलचस्प है कि लाइफ ओके पर 24 नवंबर से हर सोमवार और मंगलवार रात 8:30 बजे प्रसारित होने जा रहा शो 'पुकार कॉल फॉर द हीरो' ना सिर्फ राज बब्बर के लिए टेलीविज़न में उनका डेब्यू शो है बल्कि उनके बेटे के लिए एक खतरा भी है। कैसे? 
 
अरे भाई, जब ‘पुकार के ज़रिये पिता का सदाबहार अभिनय देखने को मिलेगा तो दर्शक रात 9 से 10 बजे तक ‘बिग बॉस’ में बेटे आर्या को षडयंत्र रचते या उनका शिकार होते देखेंगे। टीआरपी को लेकर दोनों के बीच मुकाबला भी चलेगा। दर्शक के सामने समस्या भी पैदा हो सकती है कि वे किसका शो देखें?  
 
इस बारे में जब राज बब्बर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने खिलखिलाकर हंसते हुए कहा, ‘’यह दर्शक खुद तय करें तो बेहतर होगा। मेरे लिए यह बड़ा भारी काम है कि मैं इसका चुनाव करूं। मुझे लगता है अगर मैं कुछ भी कहूंगा तो मैं स्वार्थी हो जाऊंगा सो मैं कुछ ना कहूं इसी में मेरी भलाई है।’’ 
राज बब्बर के साथ उनके ऑन स्क्रीन बेटे की भूमिका निभाई है ‘रोडीज़’ फेम रणविजय सिंह ने और रणविजय की प्रेमिका बनी हैं अदा शर्मा। यह तीनों कलाकार इस शो के ज़रिये फिक्शन शो में पहली बार नज़र आएंगे। ‘पुकार कॉल फॉर द हीरो’ कहानी है परिवार और कर्तव्य के बीच फंसे मेजर राजवीर शेरगिल की। निर्देशक हैं देवेन भोजानी, जो लंबे अर्से बाद एक बार फिर इस शो के ज़रिये निर्देशक की कुर्सी संभालेंगे। यह शो 24 नवंबर से हर सोमवार तथा मंगलवार लाइफ ओके पर रात 8:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।