• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Kundali Bhagya, Dheeraj Dhoopar, Virat Kohli
Written By

कुंडली भाग्य के धीरज ने ली विराट कोहली से प्रेरणा

कुंडली भाग्य
ज़ी टीवी पर 12 जुलाई से 'कुंडली भाग्य' नामक फिक्शन शो शुरू हुआ है जिसमें स्टार क्रिकेटर करण का रोल धीरज धूपर निभा रहे हैं। धीरज ने जैसे ही यह रोल स्वीकारा वैसे ही क्रिकेट मैच देखना शुरू कर दिया। इस रोल के लिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से प्रेरणा ली है। उन्होंने वीडियो देख विराट की बॉडी लैंग्वेज का अध्ययन किया ताकि उन्हें अपनी भूमिका निभाने में आसानी हो। 
 
इस बारे में पूछे जाने पर धीरज बताते हैं 'मैं जिस तरह का किरदार निभा रहा हूं, वह थोड़ा उत्साही और स्टाइलिश है। उसके ढेर सारे प्रशंसक हैं। वह सफल और स्टार है। ऐसे में विराट कोहली का नाम ही सामने आता है। टीवी पर इस तरह का किरदार शायद ही किसी ने निभाया हो।' 
 
धीरज का लुक विराट जैसा ही है। वे बताते हैं 'मैं अपने हनीमून पर मालदीव गया था। एअरपोर्ट पर मुझे फैंस मिले। उन्होंने मुझे कहा कि मैं विराट की तरह दिखता हूं। संयोग देखिए कि मैं ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो काफी हद तक विराट से मिलता है। मैं विराट से ही प्रेरणा ले रहा हूं।' 
 
इस शो को प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 पर देखा जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
यह है शाहरुख़ के ​परिवार की खूबसूरती का राज...