रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Khehra wins MTV Roadies
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जून 2016 (10:01 IST)

खेहरा ने ‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ जीता

खेहरा ने ‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ जीता - Khehra wins MTV Roadies
मुंबई। जालंधर के रहने वाले बलराज सिंह खेहरा रविवार को टेलीविजन कार्यक्रम ‘एमटीवी रोडीज एक्स4 ’ के विजेता बन गए। वह अब एक दूसरे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेना चाहते हैं।
 
कार्यक्रम में टीवी अभिनेता-प्रस्तोता करण कुंद्रा के गैंग के सदस्य बलराज को फिनाले के कड़े टास्क के बाद ‘रोडीज एक्स4’ के 13वें सीजन का विजेता घोषित किया गया। उन्हें इनाम में रेनाल्ट की डस्टर कार दी गई। 27 साल के खेहरा का सपना फिल्मों में काम करना है। खेहरा ने एमबीए की पढ़ाई की है।
 
उन्होंने कहा, 'मैं ‘बिग बॉस’ में आना चाहता हूं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं कार्यक्रम में नजर आउंगा। मैं स्टंट कर सकता हूं और दर्शकों का मनोरंजन भी कर सकता हूं। ‘बिग बॉस’ केवल मस्ती भरा कार्यक्रम नहीं है बल्कि इस कार्यक्रम में दिखना और अपनी पहचान ना खोना एक बड़ी चुनौती है।' टीवी के अलावा उनका सपना फिल्मों में अभिनय करना है। कार्यक्रम का ग्रेंड फिनाले कल शाम एमटीवी चैनल पर प्रसारित किया गया था।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
सलमान ने खुद को बताया बलात्कार पीड़िता जैसा, बवाल