• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Karan Johar, Jhalak Dikhla Jaa, Farah Khan
Written By

करण जौहर ने क्यों छोड़ा 'झलका दिखला जा'?

करण जौहर ने क्यों छोड़ा 'झलका दिखला जा'? - Karan Johar, Jhalak Dikhla Jaa, Farah Khan
झलक दिखला जा के इस सीजन में जजेस की अदला-बदली अभी भी जारी है। पहले तो माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूजा ने इस सीजन में शो में हिस्सा नहीं लिया। उनकी जगह लॉरेन, शाहिद कपूर और गणेश हेगड़े जैसे तीन नए चेहरे लिए गए। अब खबर है कि इस लोकप्रिय डांसिंग शो के मशहूर जज करण जौहर भी शो को अलविदा कह रहे हैं। वे अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग विदेश में शुरू करना चाहते हैं और शो के लिए उनके पास वक्त नहीं है। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में करण ने इस शो के लिए अपना आखिरी एपिसोड शूट किया। 
करण की जगह कौन लेगा? इस सवाल का जवाब है 'फरहा खान'। सूत्रों का कहना है कि फराह खुद कोरियोग्राफर हैं और डांसिंग शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उनसे बेहतर भला कौन हो सकता है। उन्हें मनाने की कोशिश जारी है। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्सएप कॉर्नर : गुड मॉर्निंग मैसेज