बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Kapil Sharma, Sunil Grover, Family Time With Kapil Sharma, Sony TV
Written By

कपिल शर्मा के शो के लिए सुनील ग्रोवर की अजीबो-गरीब शर्त!

कपिल शर्मा
अब तक खबरें थी कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एक-दूसरे से ट्विटर पर ही लड़ाई कर रहे हैं। जहां सुनील ग्रोवर का कहना है कि उन्हें कपिल ने अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' में आने के लिए कोई ऑफर नहीं दिया, वहीं कपिल शर्मा का कहना है कि उन्होंने सुनील को सौ बार कॉल किया और घर भी गए लेकिन वे मिले नहीं। 
 
यह बहस बढ़ती गई और दोनों ने एक-दूसरे को झूठा और यहां तक कि बदतमीज़ भी कह दिया। अब खबर है कि सुनील, कपिल शर्मा के शो में जाने के लिए बहुत बेताब हैं। दरअसल एक सूत्र के मुताबिक सुनील ने कहा था कि वे कपिल के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन उनकी कुछ शर्तें हैं। 
 
सूत्र के मुताबिक सुनील शो का नाम बदलना चाहते थे। वे नहीं चाहते थे कि सिर्फ कपिल का नाम ही शो के टाइटल में हो। वे चाहते थे कि शो का टाइटल फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा नहीं बल्कि फैमिली टाइम विद कपिल एंड सुनील हो। कपिल शर्मा भले जी बुरे दौर से गुज़रे हों लेकिन अब वे अपनी वापसी के लिए बहुत उत्साहित हैं। वे अपना नाम फिर उसी मुकाम पर पाना चाहते हैं। ऐसे में वे अपना शो किसी और के नाम कैसे कर दें। 
 
वहीं यह खबर भी मिली कि सुनील उनका नाम शो में इसलिए चाहते हैं क्योंकि उन्होंने कपिल का बहुत साथ दिया। उन्होंने उनके पुराने शो में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों ने कपिल जितना प्यार उन्हें भी किया। इसलिए वे मानते हैं कि शो में उनकी भागीदारी 50 प्रतिशत रही है। ऐसे में वे नए शो में अपना नाम चाहते हैं। 
 
अब कपिल और सुनील आपस में मिलकर क्या तय करते हैं ये तो वे ही जाने। कपिल शर्मा का शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' सोनी टीवी पर 25 मार्च से प्रसारित होने वाला है। वहीं सुनील ग्रोवर भी बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे के साथ जल्द ही एक कॉमेडी शो लाने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
इस एक्टर के साथ कभी नहीं चली अजय देवगन की फिल्म... अब दो फिल्म और