मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Dinkachak Pooja, Big Boss Season 11
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (22:13 IST)

बिग बॉस 11 : ढिनचैक पूजा से परेशान घरवाले

Dinkachak Pooja
बिग बॉस सीजन 11 में कुछ ज्यादा ही प्रयोग किए जा रहे हैं। जब से बिग बॉस में ढिनचैक पूजा ने अपने कदम रखे हैं तब से और प्रतियोगियों को बहुत मिर्ची लग रही है। ढिनचैक पूजा ने घरवालों की नाक में दम कर रखा है। 
 
उस पर इस बार पूजा को मिले एक टास्क ने लोगों के दिलों पर छुरियां चलवा दीं। बिग बॉस ने पूजा को सभी घरवालों पर एक वीडियो शूट करने का काम सौंपा है। और तो और इस वीडियो को वायरल भी किया जाएगा। भले ही उनके अब तक के एलबम कैसे भी रहे हों, उनकी आवाज कैसी भी हो पर बिग बॉस के इस टास्क को उन्होंने पूरी मेहनत से पूरा किया।