शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. सेक्सी पामेला साड़ी में
Written By समय ताम्रकर

सेक्सी पामेला साड़ी में

पामेला एंडरसन

बिग बॉस की नई मेहमान पामेला एंडरसन ने घर में प्रवेश कर लिया है और सभी को ‘नमस्ते’ कहकर उन्होंने अपनी शुरुआत की है। बिग बॉस के अन्य प्रतिभागी पामेला को देख दंग रह गए। किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक नामी विदेशी कलाकार उनके बीच आ पहुँचेगक्ष। खबर तो ये भी है कि पामेला को टॉयलेट पसंद नहीं आया और उनके लिए अलग से इंतजाम किया गया है।


एश्ले रिबेलो ने पामेला की साड़ी डिजाइन की है। सफेद रंग की इस साड़ी में 43 वर्षीय पामेला गजब ढा रही हैं और उनके दीवाने उनके इस रूप पर जरूर मोहित होंगे। वैसे तो लोग उन्हें बिकनी में देखने की आस लगाए बैठे हैं। ‘बिग बॉस’ के हाउस में स्विमिंग पुल भी है, संभव है कि उनकी यह इच्छा भी पूरी हो जाए।


खास मजा तो शुक्रवार को आएगा जब हॉट पामेला के सामने भारत के सुपर और दबंग स्टार सलमान खान होंगे। पामेला से सलमान ढेर सारे प्रश्न पूछेंगे। पामेला का जादू सलमान पर चलता है या देसी सलमान विदेशी पामेला को मोहित करते हैं, ये तो 19 नवंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में पता चलेगा।