• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

सिद्धार्थ शुक्ला को ‘झलक’ में मिला नया पार्टनर

सिद्धार्थ शुक्ला
इन दिनों कलर्स चैनल पर चल रहे डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का खुमार चारों और छाया हुआ है। सिद्धार्थ शुक्ला भी ‘बालिका वधु’ के बाद ‘झलक से और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं।

सिद्धार्थ इन दिनों परेशानी में हैं क्योंकि उनकी कोरियो पार्टनर रिहर्सल के दौरान चोटिल हो गई है। इसलिए अब उनकी जगह ली है मोहेना सिंह ने। जो पहले ही एक डांस रिएलिटी शो को जीत चुकी हैं इसलिए अब सिद्धार्थ को कोई परेशानी नहीं होगी। मोहेना इससे पहले भी एक्टर करण वाही की पार्टनर रह चुकी हैं।

PR
PR


वैसे आपको बता दें कि ‘झलक दिखला जा’ की यह दूसरी कोरियोग्राफर है जो चोटिल हुई हैं। इससे पहले अभिनेत्री श्वेता तिवारी के कोरियो पार्टनर शुशांत पुजारी भी चोटिल हो चुके हैं।
सिद्धार्थ अब अपनी नई कोरियोग्राफर के साथ तालमेल बिठाने में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ की पहली कोरियोग्राफर सोनिया को एड़ी में टांके भी आ चुके हैं इसलिए अब वे इस शो को नहीं कर पाएंगी।

सिद्धार्थ का कहना है कि वे तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अनुसार सोनिया को पता था कि मैं किस तरह का डांस कर सकता हूं और किस तरह का नहीं। अब एक बार फिर से शुरुआत करनी होगी। उन्होंने कहा कि मैंने मोहेना की परफार्मेंसेस देखी है और वे बहुत ही टैलेंटेड कोरियोग्राफर हैं।