• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

श्वेता तिवारी की शादी के संगीत में मचेगी धूम

श्वेता तिवारी
रियलिटी शो बिग बॉस-सीजन 4 की विजेता और छोटे पर्दे की अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपने प्रेमी अभिनव कोहली से शादी करने जा रही हैं। वह दोनों 13 जुलाई को शादी कर लेंगे

श्वेता तिवारी की यह दूसरी शादी है। इसके पहले उन्होंने 18 साल की उम्र में भोजपुरी अभिनेता और फिल्म निर्माता राजा चौधरी से शादी कर ली थी। राजा से उन्हें एक बेटी भी है।

धारावाहिक ‘परवरिश’ में श्वेता की छोटी बहन बनी बर्खा सेनगुप्ता भी इस संगीत में अपनी परफार्मेंस देंगी। इस बारे में बर्खा का कहना है कि मैं अपने परफार्मेंस के बारे में ज्यादा बता तो नहीं सकतीं परंतु श्वेता के बोलने से पहले ही मैंने तय कर लिया था कि मैं श्वेता की शादी में परफार्म करूंगी। इस परफार्मेंस में मैं घाघरा चोली पहनने वाली हूं।

‘परवरिश’ में बर्खा की ऑन-स्क्रीन बेटी बनी स्पर्श खनचंदानी भी इस शादी में परफार्म करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वे श्वेता के बेहद करीब है इसलिए वे अग्निपथ के गाने ‘गुन गुन गुना’ तथा रॉकस्टार के ‘कतिया करूं’ पर परफार्म करेंगी।

इस परफार्मेंस में वे गोल्डन अनारकली पहनेंगी। श्वेता की ऑन-स्क्रीन बेटी आशिका भाटिया भी राधा तथा छम्मक छ्ल्लो गाने पर परफार्म करेंगी। अब श्वेता फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। श्वेता की बेटी पलक भी इस शादी से काफी खुश हैं। पलक अपनी मां की मेंहदी और संगीत में मौजूद रहेगी। मेंहदी की रस्म दुल्हन के घर पर आगामी 11 जुलाई को आयोजित हो चुकी है।

अगले ही दिन संगीत की रस्म होगी। 13 जुलाई को शादी और रिसेप्शन 17 जुलाई को अभिनव के घर पर होगा। अभिनव बेंगलूर में रहते हैं।