1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

शादी के लिए राहुल महाजन तैयार

राहुल महाजन
PR
राहुल महाजन द्वारा पत्नी चुनने का कार्यक्रम (राहुल दु‍ल्हनियाँ ले जाएँगे) एनडीटीवी इमैजिन पर एक फरवरी से शुरू होने जा रहा है और राहुल इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिछले वर्ष राखी का भी स्वयंवर हुआ था। राखी ने इलेश को चुना था, लेकिन अब तक शादी नहीं की। इस वजह से कई दर्शकों का इस शो पर से विश्वास उठ गया क्योंकि अंत में उन्होंने अपने आपको ठगा हुआ महसूस किया। लेकिन राहुल महाजन ने कहा ‍है कि वे इस शो के जरिये अपनी जीवन संगिनी चुनेंगे और शादी भी करेंगे। उन्होंने तो हनीमून तक की योजना भी बना ली है।

राहुल से शादी करने की इच्छा लगभग साढ़े सोलह हजार लड़कियों ने व्यक्त की थी। इनमें से 60 लड़कियों का चयन कर उन्हें राहुल के सामने पेश किया गया। राहुल ने इनमे से 15 लड़कियाँ अपनी मम्मी की सलाह से चुनीं। इन 15 लड़कियों में से कोई एक राहुल की पत्नी बनेगी।

गौरतलब है कि राहुल तलाकशुदा हैं। उनकी शादी टूट चुकी है, लेकिन इसके बावजूद राहुल का शादी पर विश्वास कायम है। उन्होंनपिछलशादअसफलतसे सबक सीखे हैं और उन्हें पूरी आशा है कि दूसरी बार ऐसा नहीं होगा।