रिद्धिमा तिवारी की मोबाइल सर्विस हुई बंद
इन दिनों आकर्षक रसिका बनी हुई रिद्धिमा तिवारी बेहद ही परेशान हैं। उनकी मोबाइल सर्विसेस बंद कर दी गई है, वो भी सिर्फ 60 रूपए के कारण। रिद्धिमा का कहना है कि मैंने राउंड फिगर में अमाउंट जमा करवाया था। जब मैंने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो मुझे कहा गया कि सिस्टम में यदि एक रुपए भी बकाया दिखता है तो सर्विसेस बंद कर दी जाती है। इस बात से मुझे बेहद ही आश्चर्य हुआ। वैसे तो मुझे पता है कि बड़ी कंपनियां हमेशा ऐसा ही करती हैं, परंतु इन्हें यूजर की प्रोफाइल का भी ध्यान रखना चाहिए। हम एक्टर्स हैं और हमें आम लोगों की तुलना में मोबाइल ज्यादा उपयोग करने में आता है। अपने कैरेक्टर रसिका के बारे में बात करते हुए रिद्धिमा ने कहा कि यह बेहद मजेदार और अलग तरह का किरदार है। कहानी कश्मीर से शुरू होकर मुंबई तक पहुंचती है। इस किरदार में आपको कश्मीर की सादगी और मुंबई का ग्लैमर दोनों देखने को मिलेगा।