• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

बंद होगा ‘कसौटी जिंदगी की’

कसौटी जिंदगी की श्वेता तिवारी
PR
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ अब बंद होने जा रहा है। इस धारावाहिक की अंतिम कड़ी 17 जनवरी 2008 को प्रसारित होगी। धारावाहिक को विराम देने का फैसला एकता कपूर ने किया।

कहा जा रहा है कि इस धारावाहिक में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली श्वेता तिवारी नखरे दिखा रही हैं, जो एकता की बर्दाश्त से बाहर हो गए हैं। शायद धारावाहिक को बंद करने की यहीं मुख्‍य वजह है।

एकता कपूर इसकी जगह नया धारावाहिक ‍प्रस्तुत करने जा रही है। यह दो दोस्त और उनके परिवार की कहानी होगी। एक दोस्त पंजाब और दूसरा लंदन में रहता है। अभी इस धारावाहिक का नाम नहीं चुना गया है।