मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

नेहा की मिडनाइट लाइफ

नेहा की मिडनाइट लाइफ -
PR
नेहा मार्डा इस समय दो डेली सोप कर रही हैं। बालिका वधू और किस्मत कनेक्शन। जाहिर सी बात है कि उनकी व्यस्तता बहुत बढ़ गई है। नेहा के पास समय की कमी है, इसलिए आधी रात के बाद वे अपने मुताबिक जिंदगी जीती हैं।

‘आधी रात तक मैं शूटिंग करती हूँ और उसके बाद मैं दोस्तों के साथ होती हूँ। हम उन होटलों में जाते हैं, जो पूरी रात खुले रहते हैं। वहाँ हम साथ डिनर लेते हैं। मैं इस बारे में कोई शिकायत नहीं कर रही हूँ। दो धारावाहिक साथ में करने का निर्णय मेरा था और मैं इससे बहुत खुश हूँ। सुबह फिर मैं शूट पर हाजिर हो जाती हूँ। शूटिंग में यदि ब्रेक एक घंटे के हो तो दोस्तों के साथ कॉफी पीने निकल जाती हूँ।‘

तो फिर आप सोती कब हैं? पूछने पर नेहा कहती हैं ‘थोड़ा बहुत रात में और थोड़ा सफर के दौरान। बालिका वधू के सेट से किस्मत कनेक्शन के सेट पर जाने में लगभग दो घंटे लगते हैं, उसमें मैं नींद निकाल लेती हूँ।‘