जतिन से प्रभावित अनिल कपूर
मीडिया से दूर रहने वाले संगीतकार जतिन पंडित इन दिनों ‘झूम इंडिया’ पर अपना कमाल दिखा रहे हैं। साथ में वे छवि की भी क्लास ले रहे हैं। ‘झूम इंडिया’ की शूटिंग के दौरान प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर, जतिन से खासे प्रभावित हुए। अनिल का कहना है ‘मैं जानता हूँ कि आप महान संगीतकार हैं, लेकिन आपकी आवाज सुनने के बाद मुझे ऐसा लगा कि आपकी आवाज में गाए गीत का फिल्मांकन मुझ पर किया जाता।‘ जतिन का कहना है ‘मैं सबसे पहले संगीतकार हूँ, लेकिन गायन से भी मुझे प्यार है। ‘झूम इंडिया’ शो में मैं हर पल का मजा ले रहा हूँ।‘ यदि आपको भी जतिन के गायन का मजा लेना हो तो उन्हें ‘झूम इंडिया’ कार्यक्रम में देखिए।