मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

अब देखिए ‘छोटे उस्ताद’

छोटे उस्ताद
‘स्टार वॉइस ऑफ इंडिया’ को मिली जबरदस्त लोकप्रियता के बाद स्टार प्लस ने प्रतिभा खोज शो का सिलसिला जारी रखा है। शुक्रवार 30 नवंबर से रात दस बजे एक नया शो ‘छोटे उस्ताद’ शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मंच पर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन अब छोटे बच्चे करेंगे। इनकी उम्र 8 से 13 वर्ष के बीच होगी।

हाल ही में इन छोटे बच्चों की झलक ‘स्टार वॉइस ऑफ इंडिया’ के फाइनल में दिखाई दी थी। लता मंगेशकर द्वारा गाए गीतों को इन बच्चों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ स्वर साम्राज्ञी के सामने प्रस्तुत किया था।

‘छोटे उस्ताद’ कार्यक्रम में इन नन्हीं प्रतिभाओं को परखने का काम संगीत निर्देशक प्रीतम, गायक कुणाल गंजावाला और श्रेया घोषाल करेंगे।