• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

बिग मनी : छोटे पर्दे का बड़ा गेम

बिग बनी
यदि आप टीवी के दीवाने हैं और रिमोट आपके हाथ से छूटता नहीं है तो जल्दी ही शुरू होने वाले शो ‘बिग मनी’ के जरिये आप एक करोड़ रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं। है तो ये क्विज शो, लेकिन इसकी खासियत यह है कि इसमें पूछे जाने वाले सारे प्रश्नों का संबंध टेलीविजन कार्यक्रम से होगा। टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक, कार्टून, रियलिटी शो, फिल्में, समाचार, खेल और विज्ञापनों से संबंधित सवाल इसमें पूछे जाएँगे।

इस शो में एक ही परिवार के चार सदस्य हिस्सा ले सकेंगे। सभी सदस्यों से एक-एक सवाल पूछा जाएगा और सभी के सही जवाब होंगे तो वे अगले राउंड में पहुँच जाएँगे। मदद के लिए तीन लाइफलाइंस भी होंगी जिन्हें ‘फेमिली इंश्योरेंस’ का नाम दिया गया है। यह शो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय फॉरमेट ‘फेमिली लिंक’ के प्रारूप पर आधारित है।

मुंबई स्थित आरके स्टूडियो में इसका सेट लगाया गया है, जहाँ पर अभिनेता आर. माधवन इसकी रिहर्सल कर रहे थे। माधवन इस शो की मेजबानी करेंगे। छोटे परदे से माधवन अच्छी तरह परिचित हैं। कुछ शो प्रस्तुत करने के अलावा वे धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं। इस शो को स्वीकारने की वजह माधवन बताते हैं ‘शो का फॉर्मेट बहुत उम्दा है। पूरा परिवार एक साथ खेलेगा, जिसमें महिलाएँ भी होंगी, बच्चे भी होंगे। दिन-रात आपने जो कार्यक्रम देखे हैं उन्हीं पर आधारित सरल प्रश्न होंगे। इसे मैं फैमिली शो कहूँगा और यही वजह है कि मैंने इस शो का हिस्सा बनना मंजूर किया।‘

क्या इससे उनके फिल्मी करियर प्रभावित नहीं होगा? पूछने पर माधवन कहते हैं ‘इस समय मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुका हूँ। अगली फिल्म शुरू होने में वक्त है इसलिए मैंने यह ऑफर स्वीकार किया। पैसा भी अच्छा मिल रहा है और लगातार लोगों की नजर के सामने रहने का मौका भी मिलेगा।‘

बिग मनी का निर्माण इमैजिन और बिग सिनर्जी मिलकर कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धार्थ बसु ने बताया ‘इमैजिन के साथ अपने पहले गेम शो के लिए भागीदारी करके हम बहुत रोमांचित हैं और मुझे विश्वास है कि ‘बिग मनी’ को सभी वर्ग के दर्शक पसंद करेंगे।

10 जुलाई से प्रत्येक शनिवार और रविवार रात 9 बजे से इस शो को इमैजिन पर देखा जा सकेगा।