वेलेंटाइन डे पर जी टीवी स्टार्स घोलेंगे प्यार की मिठास
वेलेंटाइन आते ही प्रेमियों के दिलों की धड़कनें बढ़ने लगती हैं। उनके रोमांस का सीजन शुरू हो जाता है। जी टीवी भी अपने दर्शकों के लिए ला रहा रोमांस से भरपूर प्रस्तुतियां। '
दिल धमाल, धोखा और इश्कवाला लव नाम से नाम से इन वेलेंटाइन्स डे स्पेशल एपिसोड्स में जी टीवी के सारे स्टार्स पुराने और नए रोमांटिक गानों पर परफार्मेंस देंगे।