मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. EC gives relief to 70 lakhs farmers of telangana
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 नवंबर 2023 (11:45 IST)

चुनाव आयोग के फैसले से तेलंगाना के 70 लाख किसानों को राहत

चुनाव आयोग के फैसले से तेलंगाना के 70 लाख किसानों को राहत - EC gives relief to 70 lakhs farmers of telangana
हैदराबाद। चुनाव आयोग ने तेलंगाना सरकार को 28 नवंबर से पहले 'रायथु बंधु' योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी। 'रायथु बंधु' योजना किसानों को 'निवेश सहायता' के रूप में वित्तीय मदद प्रदान करने से जुड़ी है। राज्य कृषि विभाग के अनुसार, इस फैसले से राज्य के 70 लाख किसानों को राहत बड़ी राहत मिली है।
 
निर्वाचन आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आयोग को 'रायथु बंधु' राशि के वितरण पर कोई आपत्ति नहीं है और यह निर्देश दिया जाता है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता व मतदान के दिन भी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना प्रभावित नहीं होगी।'
 
सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 25,26 और 27 नवंबर को बैंक की छुट्टियों के कारण तथा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 29 व 30 नवंबर को 'रायथु बंधु' सहायता के वितरण की अनुमति नहीं है, इसलिए धनराशि ऑनलाइन डीबीटी के तहत सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Rajasthan Voting : राजस्थान में 3 बजे तक 56.63 फीसदी मतदान, फतेहपुर में पथराव