गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. टी-20 विश्व कप
  4. »
  5. टीम
Written By WD

न्यूजीलैंड : खिताब जीतने में सक्षम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ट्वेंटी20 विश्वकप आईपीएल2 में
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ट्वेंटी-20 विश्वकप में मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही है। किसी भी टीम को पटखनी देने में सक्षम न्यूजीलैंड टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की भरमार है।

NDND
न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ियों ने आईपीएल-2 में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसमें खेलने का अनुभव उन्हें ट्वेंटी-20 ‍विश्वकप में बहुत काम आएगा। न्यूजीलैंड को कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ खिताब का दावेदार मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि अन्य टीमों के लिए न्यूजीलैंड को हराये बिना खिताब के पास जाना मुश्किल है।

न्यूज‍ीलैंड टीम- न्यूजीलैंड टीम : डेनियल विटोरी (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कुलम, मार्टिन गुपटिल, जेसी राइडर, रॉस टेलर, क्रेग कुमिंग, स्कॉट स्टायरिस, नील ब्रूम, जैकब ओरम, जेम्स फ्रेंकलिन, नेथन मैक्लम, इयान बटलर, पीटर मैकग्लाशन, केइल मिल्स, ब्रेंडन दिमांती, इयान ओ' ब्रायन।