गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. टीचर्स डे
  4. Teachers day 2024 importance of teachers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (12:29 IST)

शिक्षक दिवस: शिक्षा के प्रेरक स्तंभों को सलाम

शिक्षकों की विद्यार्थी के जीवन में है महत्वपूर्ण भूमिका

Teacher's Day 2024
-ध्रुवराज शर्मा 
 
"गुरु वो नहीं जो सिर्फ सबक पढ़ा जाए,
गुरु वो है जो हर अंधकार मिटा जाए।
किताबों के शब्दों से परे जो समझाए,
जीवन की राह पर सही कदम बढ़ा जाए।"
 
Teacher's Day 2024 : ये दिन उन महान गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का विशेष अवसर है, जो अपने ज्ञान, अनुभव और मेहनत से छात्रों के जीवन को नई दिशा देते हैं। शिक्षक न केवल हमें विषयों का ज्ञान देते हैं, बल्कि वे हमें जीवन जीने की कला, अनुशासन, और नैतिक मूल्यों को भी सिखाते हैं। समाज के निर्माण में शिक्षकों का योगदान अनमोल है, और उनकी मेहनत और समर्पण को शब्दों में बांधना मुश्किल है।
 
शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, जो अगली पीढ़ी को न केवल शिक्षित करते हैं, बल्कि उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। उनका योगदान सिर्फ शिक्षा तक सीमित नहीं है; वे छात्रों के मानसिक, भावनात्मक और नैतिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे छात्रों को सिर्फ पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाते, बल्कि जीवन की चुनौतियों का सामना करना और समस्याओं को सुलझाने का हुनर भी सिखाते हैं। 
 
वर्तमान दौर में, शिक्षकों की भूमिका पारंपरिक शिक्षण से कहीं अधिक व्यापक हो गई है। शिक्षा के क्षेत्र में आई क्रांति के साथ ही डिजिटल और ऑनलाइन शिक्षा ने शिक्षकों के सामने नए अवसर और चुनौतियां प्रस्तुत की हैं। ऑनलाइन क्लासरूम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से शिक्षकों को नई-नई तकनीकों को अपनाना पड़ रहा है। इसके बावजूद शिक्षक अपने समर्पण और मेहनत से शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में जुटे हैं।
 
शिक्षा के इस बदलते दौर में भी शिक्षक ही हैं जो छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं कि वे अपने सपनों को साकार करें। चाहे वह बोर्ड एग्जाम की तैयारी हो, करियर का चुनाव हो, या फिर जीवन के उतार-चढ़ाव—शिक्षक हर कदम पर छात्रों के साथ खड़े रहते हैं। 
 
शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाने का दिन है कि हमारे जीवन में शिक्षकों की क्या अहमियत है। उनके योगदान को न केवल इस दिन, बल्कि हर दिन सराहा जाना चाहिए। आज के दिन हमें उन सभी शिक्षकों के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहिए जिन्होंने न केवल हमें सिखाया, बल्कि हमारे व्यक्तित्व को भी संवारा।
 
यह दिन उन सभी शिक्षकों को समर्पित है जो बिना थके और बिना रुके अपने छात्रों के भविष्य निर्माण में लगे रहते हैं। उनके समर्पण और योगदान को सलाम करते हुए हमें गर्व है कि हमारे समाज में ऐसे प्रेरक और समर्पित शिक्षक हैं। शिक्षा के इन महत्वपूर्ण स्तंभों को नमन! 
 
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 
ये भी पढ़ें
पारंपरिक तौर से करें हरतालिका तीज पर श्रृंगार, जानिए क्या-क्या पहनना चाहिए इस दिन