मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Taliban
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अगस्त 2021 (17:25 IST)

काबुल में पहली बार बोला तालिबान, कहा- सबको देंगे आम माफी और महिलाओं को अधिकार

काबुल में पहली बार बोला तालिबान, कहा- सबको देंगे आम माफी और महिलाओं को अधिकार | Taliban
काबुल। अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जे के बाद राजधानी काबुल से मंगलवार को पहली बार पूरी दुनिया को पहली बार तालिबान ने संबोधित किया। तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने संबोधित करते हुए कहा कि वे महिलाओं के अधिकारों का पूरा सम्मान करेंगे और ऐसा इस्लामी कानून के मानदंडों के भीतर ही किया जाएगा तथा हम सबको आम माफी देंगे।

 
मुजाहिद ने कहा कि महिलाएं स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में जहां जरूरत हो, वहां काम कर सकती हैं और उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। तालिबान के पिछले शासन की तुलना में यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।

 
निजी मीडिया के बारे में बोलते हुए मुजाहिद ने कहा कि तालिबान चाहता है कि मीडिया स्वतंत्र रहे, लेकिन देश के मूल्यों के खिलाफ काम नहीं करे। कोई भी प्रसारण इस्लामी मूल्यों के विपरीत नहीं हो। मुजाहिद देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के बारे में भी कहा ताकि लोगों की आजीविका में सुधार हो।