तालिबान से नहीं डरे रतननाथ मंदिर के पुजारी, कहा- भागूंगा नहीं, मौत आए तो भी सेवा समझूंगा
तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। तालिबान के काबुल पहुंचते ही राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने सीनियर स्टाफ मेंबर्स के साथ देश छोड़कर ओमान में जा बसे हैं। इन सबके बीच काबुल स्थित रतननाथ मंदिर के पुजारी पंडित राजेश कुमार ने देश छोड़कर जाने से साफ मना कर दिया है।
पं. राजेश कुमार ने मीडिया से कहा कि कुछ हिंदुओं ने मुझसे काबुल छोड़ने के लिए कहा, उन्होंने मेरे ट्रैवल और मेरे रुकने का प्रबंध करने का भी प्रस्ताव दिया, लेकिन मेरे पूर्वजों ने सैकड़ों वर्षों तक इस मंदिर की सेवा की है और अब मैं इसे ऐसे छोड़कर नहीं जा सकता हूं। अगर तालिबान मुझे मार भी देता है तो मैं इसे अपनी सेवा समझूंगा। रतननाथ मंदिर, काबुल का आखिरी बचा हिन्दु मंदिर है, जहां पर सामान्य दिनों में पूजा करने के लिए हिन्दू अनुयायियों की भीड़ देखी जा सकती थी।