शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Indian kidnapped
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (09:39 IST)

बड़ी खबर, काबुल में अफगान मूल के भारतीय का अपहरण

बड़ी खबर, काबुल में अफगान मूल के भारतीय का अपहरण | Indian kidnapped
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के साथ ही भारतीयों की मुसीबतें कई गुना बढ़ गई हैं। ताजा खबर है कि अफगान मूल के भारतीय कारोबारी का अपहरण काबुल में अपहरण कर लिया गया है।

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंढोक ने बताया कि अफगान मूल के एक भारतीय कारोबारी का काबुल में बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया है। कारोबारी का नाम बंसरी लाल अरेन्देही है। वे सिख समुदाय के हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि किसने उनका अपहरण किया है?

 
50 साल के बंसरी की काबुल में दवा उत्पादन की दुकान चलाते हैं। मंगलवार सुबह 8 बजे उनकी दुकान के पास से उनको तथा उनके स्टाफ के लोगों को भी किडनैप कर लिया था, लेकिन वे लोग किसी तरह किडनैपर्स के चंगुल से बचकर भाग निकले। स्टाफ को बुरी तरह पीटा गया था।

पुनीत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बंसरी का परिवार दिल्ली-एनसीआर में रहता है। स्थानीय जांच एजेंसियों ने उनके अगवा होने का केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय और सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप और सहयोग करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें
कानपुर, प्रयागराज में तेजी से फैल रहा है डेंगू, आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर