बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Sachin Tendulkar might go to watch india vs pakistan T20 world cup match in new york
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2024 (12:06 IST)

भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी, IND vs PAK टी20 विश्व कप मैच देखने जा सकते हैं तेंदुलकर

भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी, IND vs PAK टी20 विश्व कप मैच देखने जा सकते हैं तेंदुलकर - Sachin Tendulkar might go to watch india vs pakistan T20 world cup match in new york
T20 World Cup, Sachin Tendulkar IND vs PAK Match : चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को न्यूयॉर्क में होने वाले टी20 विश्व कप के मुकाबले को देखने के लिए पहुंच सकते हैं।
 
ICC के करीबी सू्त्रों ने बताया कि उसके प्रमुख प्रायोजकों में से एक ब्रांड से जुड़े तेंदुलकर न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट काउंटी मैदान पर यह मैच देखने जा सकते हैं।
एक सूत्र ने बताया ,‘‘ सब कुछ ठीक रहा तो सचिन न्यूयॉर्क में यह मैच देखेंगे और भारतीय टीम की हौसलाअफजाई भी करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह नहीं पता है कि वह मैच से पहले खिलाड़ियों से मिलेंगे या नहीं लेकिन दर्शक दीर्घा में उनकी मौजूदगी ही रोहित शर्मा की टीम का मनोबल बढाने के लिये काफी होगी।’’
 
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बना चुके तेंदुलकर ने 1992 से 2011 के बीच में 50 ओवरों के छह विश्व कप खेले हैं । वह 2015 वनडे विश्व कप में आईसीसी के ब्रांड दूत भी रह चुके हैं।  (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
यह टीम है T20 World Cup जीतने की प्रबल दावेदार, इंग्लैंड के दिग्गज ने WC को लेकर कह डाली बड़ी बातें