• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Netherlands announces two replacement ahead of T20I World Cup,
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (13:53 IST)

T20I World Cup से पहले नीदरलैंड्स ने किया भाई को भाई से रीप्लेस

T20I World Cup से पहले नीदरलैंड्स ने किया भाई को भाई से रीप्लेस - Netherlands announces two replacement ahead of T20I World Cup,
फ्रेड क्लासेन और डैनियल डोरम के चोटिल होने के कारण नीदरलैंड ने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 के लिए दो नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार चोटिल खिलाड़ियों को टीम से बाहर किये जाने के बाद उनकी जगह रिजर्व काइल क्लेन और साकिब जुल्फिकार को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही काइल के भाई, रयान क्लेन को अब रिजर्व के खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल ने अब तक केवल तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में फरवरी में पदार्पण किया था।

वहीं साकिब लगभग पांच साल बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अगस्त 2019 में टी-20 मैच खेला था।

बदलाव के बाद नीदरलैंड की टीम इस प्रकार है: आर्यन दत्त, बास डी लीडे, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ'डोड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, स्कॉट एडवर्ड्स, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा और वेस्ले बर्रेसी।
नीदरलैंड को ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बंगलादेश और नेपाल के साथ रखा गया है।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 में बैंगलुरु ने सच में दिल जीते, ड्रेसिंग रुम का ऐसा रहा माहौल (Video)