गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Eight IPL players named in Afghanistan T20 World Cup squad
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (16:02 IST)

अफगानिस्तान की टी20 विश्व कप टीम में आठ आईपीएल खिलाड़ी

अफगानिस्तान की टी20 विश्व कप टीम में आठ आईपीएल खिलाड़ी - Eight IPL players named in Afghanistan T20 World Cup squad
Afghanistan T20 World Cup squad : टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि कप्तान स्टार हरफनमौला राशिद खान (Rashid Khan) होंगे।
 
विश्व कप 2023 में टीम के कप्तान रहे हशमतुल्लाह शाहिदी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है।
 
हजरतुल्लाह जजाई, सेदिकुल्लाह अतल और मोहम्मद सलीम सैफी को रिजर्व के तौर पर टीम में रखा गया है।
 
राशिद, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीनुल हक, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदन नायब इस समय आईपीएल खेल रहे हैं।
अफगानस्तान को 20 टीमों के टूर्नामेंट में ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है । उसे तीन जून को प्रोविडेंस में युगांडा से पहला मैच खेलना है।


अफगानिस्तान टीम :
 
राशिद खान ( कप्तान ), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदन नायब, करीम जनत, नांगयाल खरोती, मुजीबुर रहमान, नूर अहमद, नवीनुल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।
 
रिजर्व : सेदिकुल्लाह अतल, हजरतुल्लाह जजाइ, मोहम्मद सलीम सैफी। (भाषा)