गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप मैच प्रीव्यू
  4. Sandeep Lamichhane joins Nepal team in West Indies ahead of South African Clash
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2024 (19:00 IST)

संदीप लामिछाने की हुई वापसी पर नेपाल के सामने दक्षिण अफ्रीका की कड़ी चुनौती

संदीप लामिछाने आखिरी दो लीग मैच के लिए वेस्टइंडीज में नेपाल की टीम से जुड़ें

संदीप लामिछाने की हुई वापसी पर नेपाल के सामने  दक्षिण अफ्रीका की कड़ी चुनौती - Sandeep Lamichhane joins Nepal team in West Indies ahead of South African Clash
नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने टी20 विश्व कप के वेस्टइंडीज में होने वाले अंतिम दो लीग मैच के लिए राष्ट्रीय टीम से जुड़ें। नेपाल क्रिकेट संघ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका ने बलात्कार के आरोपी रहे लामिछाने को वीजा देने से इनकार कर दिया था जिस कारण वह नेपाल के अमेरिकी चरण के मैचों में नहीं खेल पाए थे। इस 23 वर्षीय स्पिनर को पहले नेपाल की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।

अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं।नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान ने कहा,,‘‘ हम आपको सूचित करते हैं कि नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिछाने को वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के लिए नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।’’

2 मैच हार चुकी नेपाल टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका की बड़ी चुनौती

तीन जीत के साथ सुपर आठ में पहले ही जगह बना चुका दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप डी मैच में शनिवार को यहां नेपाल को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा।टूर्नामेंट में आठ विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज एनरिच नोर्किया बेहतरीन फॉर्म में हैं और नेपाल के बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा।

अब तक कागिसो रबादा, मार्को यानेसन और ओटनील बार्टमैन ने तेज गेंदबाजी विभाग में नोर्किया का अच्छा साथ निभाया है जबकि स्पिनर विभाग में दारोमदार अनुभव केशव महाराज के कंधों पर रहा है।महाराज ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 20वां ओवर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई थी।

दक्षिण अफ्रीका को साथ ही उम्मीद होगी कि क्विंटन डिकॉक, रीजा हैंड्रिक्स, कप्तान एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स की मौजूदगी वाला उसका शीर्ष क्रम सुपर आठ चरण से पहले लय हासिल करने में सफल रहेगा। (भाषा)

टीमें इस प्रकार हैं:

नेपाल:रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशाल भुर्तेल, कुशाल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने।

दक्षिण अफ्रीका:एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हैंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिच नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

समय: भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
पहली बार T20I World Cup खेल रहा मेजबान अमेरिका Super 8 में पहुंचा