शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Sunil Gavaskar met with Babar Azam during a candid get together
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (14:44 IST)

सुनील गावस्कर मिले बाबर आजम से, भेंट में दी कैप (Video)

सुनील गावस्कर मिले बाबर आजम से, भेंट में दी कैप (Video) - Sunil Gavaskar met with Babar Azam during a candid get together
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर से मिले।इस मुलाकात का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है।गावस्कर को पाकिस्तान की रन मशीन और कप्तान बाबर आजम को गुर सिखाते हुए दिखाया गया है।

बाबर एक निजी पार्टी के दौरान भारतीय दिग्गज से मिले थे, जिसमें गावस्कर ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने हस्ताक्षर वाली एक कैप भेंट की थी। गावस्कर ने बाबर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।

गावस्कर ने बाबर से कहा,‘‘ शॉट चयन अच्छा हो तो फिर कोई समस्या नहीं। परिस्थिति के हिसाब से शॉट का चयन करें कोई समस्या नहीं।इस अवसर पर पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ के सदस्य सकलैन मुश्ताक और मोहम्मद यूसुफ भी उपस्थित थे।

इससे पहले कल शाहीन शाह अफरीदी की मुलाकात भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से हुई थी।शाहीन अफरीदी ने एशिया कप से ब्रेक लिया था ताकि वह अपने घुटने की समस्या से उबर सकें। वहीं कोविड पॉजीटिव हुए मोहम्मद शमी ने हाल ही में फिटनेस पाई है।

दोनों के वीडियो में यह देखने को मिला है कि दोनों ही शीर्ष तेज गेंदबाज यह चर्चा कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में किस तरह की गेंदबाजी करनी है।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2022 की पहली हैट्रिक ली UAE के इस गेंदबाज ने, लंका में लगा दी आग