शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Shakib Al Hasan LBW call in controversy during Pak Bangladesh match
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2022 (11:42 IST)

शाकिब के आउट पर हुआ विवाद, बांगलादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए सिर्फ 127 रन

शाकिब के आउट पर हुआ विवाद, बांगलादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए सिर्फ 127 रन - Shakib Al Hasan LBW call in controversy during Pak Bangladesh match
एडिलेड:  पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी (22/4) और शादाब खान (30/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में रविवार को 127 रन पर रोक दिया।

पाकिस्तान को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये 20 ओवरों में 128 रन की दरकार है।
बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और लिटन दास (10) का विकेट जल्दी गंवाने के साथ पारी को सहजता के साथ आगे बढ़ाया। नजमुल हसन शान्तो और सौम्य सरकार ने दूसरे विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। शान्तो ने 48 गेंदों पर सात चौकों के साथ 54 रन बनाये जबकि सौम्य सरकार ने 17 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया। शान्तो-सौम्य इस साझेदारी के साथ बंगलादेश को बड़े स्कोर की ओर लेकर बढ़ रहे थे, लेकिन शादाब ने 11वें ओवर में सौम्य और कप्तान शाकिब अल-हसन को आउट करके मैच का रुख बदल दिया।

हालांकि यह निर्णय काफी विवादित रहा। पगबाधा होने पर शाकिब ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का साथ दिया जबकि स्निकोमीटर साफ दिखा रहा था कि रेखाएं बल्ले से लगी थी क्योंकि बल्ला जमीन पर नहीं लगा था।

यहां से बंगलादेश के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अफीफ हुसैन ने हालांकि 20 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाये, लेकिन मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और बंगलादेश 127/8 के स्कोर पर सीमित रह गई।

शाहीन ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि शादाब ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश को 5 विकेटों से हराकर पाकिस्तान पहुंचा T20 World Cup के सेमीफाइनल में