गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Shakib Al Hasan feels Bangladesh never breaks the wall ceiling against India
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 नवंबर 2022 (20:02 IST)

T20 World Cup में भारत से हार के बाद छलका शाकिब अल हसन का दर्द, 'पास तो आते हैं पर जीत नहीं पाते'

T20 World Cup में भारत से हार के बाद छलका शाकिब अल हसन का दर्द, 'पास तो आते हैं पर जीत नहीं पाते' - Shakib Al Hasan feels Bangladesh never breaks the wall ceiling against India
एडिलेड: बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल-हसन ने टी20 विश्व कप 2022 में बुधवार को भारत के हाथों मिली पांच रन की हार के बाद भारत के खिलाफ करीबी मैच न जीत पाने पर अफसोस जताया।

शाकिब ने कहा, “जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं, कहानी यही रहती है। हम लगभग जीत के करीब होते हैं लेकिन हम मैच खत्म नहीं कर पाते। दोनों टीमों ने इसका लुत्फ उठाया, यह शानदार मैच था और हम यही चाहते थे। अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना है।”

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और बंगलादेश का इतिहास रोमांचक मैचों से भरा हुआ है। भारत ने बंगलादेश को टी20 विश्व कप 2016 में मात्र एक रन से हराया था, जबकि बंगलादेश के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी 2018 के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया था। एडिलेड ओवल पर बुधवार को खेले गये वर्षाबाधित मैच में भी बंगलादेश ने 16 ओवर में 151 रनों का पीछा करते हुए सात ओवर में 66 रन बना लिये थे, लेकिन आखिरकार वह लक्ष्य से छह रन दूर रह गये।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 2023 में शिखर धवन होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान, मयंक अग्रवाल की लेंगे जगह