शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Glenn Phillips sprinter pose gives non strikers a pancea for Mankading
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (17:02 IST)

ग्लेन फिलिप्स ने दे दी तरकीब कैसे बचें मांकडिंग से, फोटो हुआ वायरल

newzealand
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने  ना केवल अपनी टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर टीम को बड़ी जीत दिलाई लेकिन हाल ही में विवादित मांकड़िग से विकेट ना गवाने का तरीका भी दूसरे बल्लेबाजों को दे दिया।

श्रीलंका से हुए मैच में ग्लेन फिलिप्स जब दूसरे छोर पर थे तो उन्होंने एक धावक की तरह अपने शरीर को झुकाया और फिर जैसे ही गेंद लंकाई गेंदबाज से छूटी तो फिर दौड़ पड़े इस अद्भुत तरीके से उन्होंने अन्य बल्लेबाजों को बता दिया कि मांकडिंग से कैसे बचना है। इस कारण यह फोटो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।

गेंदबाज के पास ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर से आगे बढ़ने वाले खिलाड़ी को आउट करने अधिकार है : फिलिप्स

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि गेंदबाजों के पास अधिकार है कि वे ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर खड़े खिलाड़ी के गेंद फेंकने से पहले आगे बढ़ने पर उसकी गिल्लियां उड़ा सकते हैं।

न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप में श्रीलंका पर मिली जीत के दौरान अपनी पारी के दौरान फिलिप्स ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर स्प्रिंटर की तरह ‘पोज’ बनाते दिख रहे थे जैसे ही लाहिरू कुमारा ने गेंद फेंकी, वह ‘स्ट्राइकर’ छोर की ओर दौड़ पड़े।

फिलिप्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सुनिश्चित करूं कि मैं क्रीज पर रहूं और सही समय पर ही भागूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर गेंदबाज अपना काम कर रहा है तो उसे भी ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर खड़े खिलाड़ी की गिल्लियां उड़ाने का अधिकार है, अगर वह गेंद फेंकने से पहले अपनी जगह से हिलता है। ’’

अपने ‘स्प्रिंटर पोज’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह उस क्षण में हुआ था। मुझे लगता है कि उस स्थिति में मैं गेंदबाज को देख पा रहा था ताकि जितनी जल्दी हो सके भाग लूं। ’’
ये भी पढ़ें
छोटी गेंदो से द.अफ्रीकी गेंदबाजों ने किए बड़े भारतीय बल्लेबाजों को आउट, मिला 134 रनों का लक्ष्य