शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Virat Kohli didn't step into the ground as batsman for a captaincy farewell
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (13:58 IST)

बतौर कप्तान अपने आखिरी टी-20 में कोहली खुद बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, मैच के बाद यह कहा

बतौर कप्तान अपने आखिरी टी-20 में कोहली खुद बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, मैच के बाद यह कहा - Virat Kohli didn't step into the ground as batsman for a captaincy farewell
दुबई: नामीबिया के खिलाफ टी-20 विश्वकप के अंतिम लीग मैच में विराट कोहली चाहते तो खुद नंबर 1 पर आ सकते थे या फिर ओपनिंग पर भी आकर बतौर कप्तान अपना आखिरी टी-20 अर्धशतक बनाने की कोशिश कर सकते थे।

लेकिन उल्टा उन्होंने अपनी जगह सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करने भेजा। जो केएल राहुल के साथ अंत तक टिके रहे और नाबद पवैलियन लौटे। इस बात से विराट कोहली ने एक इशारा कर दिया कि अब युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं। अगला विश्वकप बस एक साल दूर है इस बार चूक हो गई लेकिन अगले साल के लिए टीम इंडिया अपने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मैच अभ्यास देना चाहती थी।  

कप्तान के रूप में जीत के साथ टी 20 विश्व कप से विजयी विदाई लेने वाले विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ नौ विकेट से शानदार जीत के बाद कहा कि भारत की कप्तानी करना गर्व की बात है और उन्हें लगा कि उनके कार्यभार को मैनेज करने का यह सही समय था।

विराट ने मैच के बाद कहा,'कप्तानी करने अच्छी ज़िम्मेदारी थी। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, भले ही हम इस विश्व कप में आगे नहीं जा पाए। जिस तरह से हमने पिछले तीन मैच खेले हैं, वह सकारात्मक बात रही है। हम टॉस का बहाना देने वाली टीम नहीं है। पहले दो मैचों में हम निडर नहीं थे।'

मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित समस्त सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देते हुए विराट ने कहा,'मैं सभी कोच का धन्यवाद करता हूं। हम उनके आभारी है क्योंकि उन्होंने एक संस्कृति बनाई है इस टीम में। हम सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। अगर मैं जोश के साथ नहीं खेल पाऊंगा, तो मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। मैं हमेशा अपना 120 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। मुझे लगा कि सूर्या को ज़्यादा मौक़े नहीं मिले तो विश्व कप की अच्छी यादें बटोरने का अवसर दिया हमने।'

प्लेयर ऑफ द मैच बने लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कहा,' मुझे गेंदबाज़ी करने में मज़ा आया। सूखी गेंद के साथ गेंदबाज़ी करना अच्छा होता है। कुछ गेंदें घूम रही थी और कुछ सीधी रही। मैं अश्विन के साथ लम्बे समय से खेलता आ रहा हूं और वह सफ़ेद गेंद के साथ अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं। विराट एक अच्छे कप्तान रहे हैं। वह हमेशा आक्रामक खेल खेलते हैं। रवि भाई, भरत भाई और श्रीधर भाई ने बहुत मेहनत की है। भविष्य में जो भी आएगा, हम उसके साथ यह लय बरकरार रखेंगे।