• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Despite valient effort of Scotland Newzealand earns a close win of 16 runs
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 नवंबर 2021 (19:16 IST)

गुप्तिल की धुआंधार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया

गुप्तिल की धुआंधार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया - Despite valient effort of Scotland Newzealand earns a close win of 16 runs
दुबई:सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल की 93 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप में बुधवार को ग्रुप दो के मुकाबले में 16 रन से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर स्कॉटलैंड को पांच विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। न्यूज़ीलैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि स्कॉटलैंड ने लगातार तीसरा मैच गंवाया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूज़ीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने अपने तीन विकेट 52 रन तक गंवा दिए लेकिन गुप्तिल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया।

फिलिप्स ने 37 गेंदों पर 33 रन में एक छक्का लगाया जबकि गुप्तिल अपने शतक से मात्र सात रन दूर रह गए। गुप्तिल ने 56 गेंदों पर छह चौकों और सात गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। फिलिप्स और गुप्तिल को ब्रेडले व्हील ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया जिससे कीवी टीम एक बड़ा स्कोर बनाने से थोड़ा दूर रह गयी।

ओपनर डेरिल मिशेल ने 13 रन बनाये जबकि कप्तान केन विलियम्स का खाता नहीं खुला और डेवोन कॉन्वे ने एक रन बनाया। जिम्मी नीशम 10 रन बनाकर नाबाद रहे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
वरुण चक्रवर्ती चोटिल हुए तो अश्विन को मिला मौका, 4 साल बाद शामिल हुए टी-20 की प्लेइंग 11 में