इस होली पर बनाएं शाही पनीरी खीर, स्वाद ऐसा कि हर कोई कहेगा वाह, क्या स्वाद है!
सामग्री :
डेढ़ लीटर दूध, 150 ग्राम फ्रेश पनीर, 1/2 कप पानी, 2 ब्रेड स्लाइस (किनारे कटे हुए), मेवे की कतरन एक कटोरी, केसर के लच्छे, 1 चम्मच कस्टर्ड पावडर, चीनी स्वादानुसार, पाव चम्मच वनीला एसेंस।
विधि :
एक बर्तन में दूध को अच्छा उबाल लें। फिर मध्यम आंच पर 20 मिनट तक चलाएं। करीब 50 ग्राम पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े करके, बाकी बचे पनीर को कद्दूकस करें। अब आधे कप पानी में चीनी, किसा हुआ पनीर व कटा पनीर डालकर धीमी आंच पर एक तार की चाशनी बनने तक पकाएं। उसे दूध में डाल दें।
अलग से ब्रेड पीस को थोड़े से दूध में भिगो दें। उसमें कस्टर्ड पावडर डालकर चम्मच से अच्छी तरह फेट लें। फिर ब्रेड के मिश्रण को दूध में डाल दें। ऊपर से मेवे की कतरन, वनीला एसेंस और केसर डाल दें। थोड़ी देर धीमी आंच पकने दें। अब ठंडी या गरम जैसी चाहें शाही पनीर खीर पेश करें।