1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. मीठे पकवान
  6. रंगबिरंगी मीठी पोटली
Written By ND

रंगबिरंगी मीठी पोटली

- राजकुमारी वी. अग्रवाल

होली स्पेशल व्यंजन
होली का रंगीन त्योहार हो और मिठाई की बात न हो...! यह कैसे संभव है?

ND


आइए होली के इस रंगबिरंगी त्योहार पर हम कुछ खास तरह की जायकेदार मिठाई से घर आए मेहमानों का स्वागत‍ करें और होली के मनभावन पर्व को और भी रंगीन बनाएँ।

सामग्री : 250 ग्राम छना हुआ मैदा, 2 टेबल स्पून घी (मोयन के लिए), 1/2 कप पिसी शक्कर, पाव-पाव कप बादाम-काजू की कतरन, गुलकंद व खोपरा बूरा, लाल-पीला रंग खाने वाला, दूध, साथ ही तलने के लिए घी।
ND

विधि : मैदे में थोड़ा-सा लाल रंग मिलाएँ तथा मोयन व पिसी शक्कर मिलाकर दूध से गूँथ लें। बादाम, काजू, गुलकंद व खोपरा बूरा सभी को मिक्स कर लें। थोड़े मैदे में पीला रंग मिलाकर अलग से गूँथकर रखें व पूड़ी जैसा बेलकर पतली-लंबी पट्टियाँ काट लें।

लाल मैदे की छोटी-छोटी पूरी बनाएँ व गुलकंद-मिश्रण रखकर चारों तरफ से चुन्नाट देते हुए पोटली जैसी बना लें। ऊपर से थोड़ी जगह (पाव इंच) छोड़कर पीली पट्टियों से लपेट दें। अब घी गर्म करें व मध्यम आँच पर सभी पोटलियों को तल लें। तैयार रंगबिरंगी मीठी पोटली को सर्व करें और मनभावन पर्व मनाएँ।