• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex, Mumbai Stock Market, Nifty
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (17:57 IST)

बैंकिंग, ऑटो में बिकवाली से बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 80 अंक टूटा सेंसेक्स

बैंकिंग, ऑटो में बिकवाली से बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 80 अंक टूटा सेंसेक्स - Sensex, Mumbai Stock Market, Nifty
मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच बैंकिंग तथा ऑटो कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन टूटते हुए करीब चार सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में रही तेजी के दम पर लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद अंतिम घंटे में हुई मुनाफा वसूली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.30 अंक यानी 0.21 प्रतिशत लुढ़ककर 38,564.88 अंक पर बंद हुआ। 
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.50 अंक यानी 0.16 प्रतिशत टूटकर 11,575.95 अंक पर रहा। ये दोनों प्रमुख सूचकांकों का 28 मार्च के बाद का निचला स्तर है।
 
सेंसेक्स 126.09 अंक की तेजी के साथ 38,771.27 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 38,832.61 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
 
पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद अंतिम घंटे में बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई और सेंसेक्स लुढ़कता हुआ 38,518.26 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 80.30 अंक नीचे 38,564.88 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां लाल और शेष 10 हरे निशान में रहीं।
 
निफ्टी 18.50 अंक की तेजी के साथ 11,612.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,645.95 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,564.80 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह सोमवार की तुलना में 18.50 अंक नीचे 11,575.95 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों में तेजी रही।
 
मझौली कंपनियों में बढ़त रही जबकि छोटी कंपनियों का सूचकांक फिसल गया। बीएसई का मिडकैप 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,153.10 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत टूटकर 14,785.28 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,680 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,437 के शेयर हरे और 1,097 के लाल निशान में रहे। शेष 146 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
दो मुस्लिम भाइयों ने श्रीलंका में आत्मघाती आतंकी हमलों को दिया अंजाम, धमाकों में गई 320 लोगों की जान