• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex fell 724 points
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (17:30 IST)

Share Market : सेंसेक्स 724 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 213 अंक टूटा

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 723 अंक से अधिक लुढ़क गया। निफ्टी भी 212.55 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,717.95 अंक पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद नीतिगत दर में कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से बैंक और वाहन शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त में रहा था लेकिन बाद में यह 723.57 अंक यानी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,428.43 अंक पर बंद हुआ। आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद बाजार नुकसान में आया और एक समय यह 921.38 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 212.55 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,717.95 अंक पर बंद हुआ।
 
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने गुरुवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार छठी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को बढ़ाया गया है, पर आरबीआई मुद्रास्फीति और बैंक नकदी को लेकर सतर्क बना हुआ है।
 
रेपो दर में मई, 2022 से छह बार में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ अभी पूरी तरह नहीं मिला है और मुद्रास्फीति लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। इससे नीतिगत दर में कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसका असर सरकार के 10 साल के बॉन्ड प्रतिफल पर दिखा और यह बढ़ गया है।
 
उन्होंने कहा, बाजार का बड़ा हिस्सा नुकसान में रहा। इसमें दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी), बैंक और वाहन कंपनियां शामिल हैं। गांवों में कमजोर मांग से तिमाही परिणाम और मात्रा वृद्धि कम होने से एफएमसीजी कंपनियों पर असर पड़ा है।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और मारुति सर्वाधिक नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में बढ़त का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ में रहे।
 
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.07 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,691.02 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे थे। सेंसेक्स बुधवार को 34.09 अंक नुकसान में रहा था, जबकि निफ्टी में 1.10 अंक की मामूली तेजी थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour