• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. RBI Governor Raghuram Rajan, Mahatma Gandhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (20:37 IST)

जल्द जारी होंगे 20 रुपए के नए नोट, यह होगी विशेष बातें

जल्द जारी होंगे 20 रुपए के नए नोट, यह होगी विशेष बातें - RBI Governor Raghuram Rajan, Mahatma Gandhi
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 में 20 रुपए के नए बैंक नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इन नोटों पर दोनों नंबर पैनलों पर अंग्रेजी का कोई अक्षर नहीं होगा।
आमतौर पर किसी भी नोट पर नंबर पैनल पर अंग्रेजी का एक अक्षर होता है। इस पर पूर्व आरबीआई  गवर्नर रघुराम राजन का हस्ताक्षर होगा। छपाई का साल 2016 अंकित होगा। उसने बताया कि हाल में जारी 20 रुपये के नोटों की तरह इस पर भी नंबर बढ़ते हुये क्रम में होंगे। 
 
इन पर इंटैग्लियो प्रिंटिंग नहीं होगी। छुपा हुआ चित्र तथा आइडेंटिफिकेशन मार्क भी नहीं होगा। इंटैग्लियो प्रिंटिंग के अभाव में नोट के अगले भाग में रंग हल्का रहेगा। आरबीआई ने बताया कि इससे पहले जारी किए गए 20 रुपए के सभी नोट भी वैध बने रहेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
‍अब आइडिया-जियो के बीच कॉल आसान