शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (16:57 IST)

2 दिन की गिरावट के बाद फिर चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 777 अंक उछला

2 दिन की गिरावट के बाद फिर चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 777 अंक उछला - Bombay stock exchange
मुंबई। शेयर बाजार में पिछले 2 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स करीब 777 अंक उछलकर बंद हुआ।वहीं निफ्टी भी 246.85 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,200.80 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 776.72 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,356.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 862.35 अंक तक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 246.85 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,200.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में पावरग्रिड, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचयूएल प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति और टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट आई।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत घटकर 101.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,302.85 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में निकली वैकेंसी, 253 पदों पर होगी भर्ती, 12th Pass होंगे लाभान्वित