मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (17:02 IST)

लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 874 अंक उछला, निफ्टी भी 17400 अंक के पास

लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 874 अंक उछला, निफ्टी भी 17400 अंक के पास - Bombay stock exchange
मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 874 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 256.05 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17392.60 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच मानक सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी लि. में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 57,911.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 954.03 अंक तक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 256.05 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, सन फार्मा, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

इसके उलट टाटा स्टील, नेस्ले और भारती एयरटेल नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट नीचे आया।यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.40 प्रतिशत बढ़त के साथ 108.3 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, लंबे अंतराल के बाद तेजड़िए वापस दिखे। ऊर्जा कंपनियों से बाजार को मदद मिली।

इसका कारण क्षेत्र में सकल रिफाइनिंग मार्जिन में तेजी है। वाहन शेयरों की अगुवाई में लगभग सभी खंडवार सूचकांक लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,009.26 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Omicron BA.2.12.1 के 9 सब वैरिएंट दिल्ली में बरपा रहे हैं कहर, रिचर्स में हुआ डरावना खुलासा