• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 650 अंक उछला, फिर 58 हजार के पार
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (16:58 IST)

सेंसेक्स 650 अंक उछला, फिर 58 हजार के पार

Bombay stock exchange | सेंसेक्स 650 अंक उछला, फिर 58 हजार के पार
मुंबई। वाहन, धातु तथा बैंक शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 657 अंक की तेजी के साथ फिर से 58 हजार अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया। इसी प्रकार निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से भी बाजार को समर्थन मिला।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, विप्रो और भारती एयरटेल में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, आईटीसी और पॉवर ग्रिड शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत फिसलकर 90.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,967.89 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पांच पैसे टूटकर 74.79 (अस्थाई) प्रति डॉलर पर आ गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सोना 247 रुपए चमका, चांदी भी 825 रुपए उछली